Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः गृह मंत्री अनिल विज ने चंद्रपुरी कालोनी में शिव-पार्वती धर्मशाला का नींव-पत्थर रखा

हरियाणाः गृह मंत्री अनिल विज ने चंद्रपुरी कालोनी में शिव-पार्वती धर्मशाला का नींव-पत्थर रखा

By Rakesh 

Updated Date

अंबाला। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि चंद्रपुरी व सुंदरनगर कालोनी उनके चुनाव क्षेत्र से बाहर था। जब उनके क्षेत्र में दोनों कालोनियां शामिल हुईं तब यहां  नाली, सड़क और स्ट्रीट लाइटें नहीं थी। यहां तक कि बिजली आपूर्ति केवल दो-तीन घंटे ही होती थी। यहां के निवासियों ने सबसे पहले बिजली उपलब्ध कराने की मांग रखी थी।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

कहा कि अब यहां बिजली आपूर्ति ठीक हो चुकी है। कभी कोई सोच नहीं सकता था कि चंद्रपुरी और सुंदरनगर में सीवेज डल सकता है। हमने यहां सीवेज डलवाकर दिया। यहां अधिकतर सड़कें बन चुकी हैं और शेष के टेंडर खुल चुके हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने चंद्रपुरी कालोनी में शिव-पार्वती धर्मशाला का नींव-पत्थर रखा।

उन्होंने बताया कि छावनी में लगभग तीन सौ सड़कों की मरम्मत का पैसा मंजूर करवाकर दिया गया है। सड़कों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। मौसम साफ होते ही इस कार्य में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम की कमजोरी है कि प्लान कालोनियां न बनाकर अनप्लान कालोनियां बनती हैं, जहां न पार्क, न स्कूल, न धर्मशाला, न डिस्पेंसरी और न ही कोई सार्वजनिक स्थान होता है। अनप्लान कालोनी में प्रापर्टी डीलर प्लाट बेच निकल जाते हैं, मगर लोगों को यह कठिनाई न झेलनी पड़े, इसके लिए हम काम कर रहे हैं।

Advertisement