Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में भीषण हादसाः सागर में भरभराकर गिरी मंदिर की दीवार, दबकर 9 बच्चों की मौत, घटनास्थल पर मची चीख-पुकार

मध्य प्रदेश में भीषण हादसाः सागर में भरभराकर गिरी मंदिर की दीवार, दबकर 9 बच्चों की मौत, घटनास्थल पर मची चीख-पुकार

By HO BUREAU 

Updated Date

sagar accident

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर कस्बे में रविवार को सुबह करीब 8.30 बजे भीषण हादसा हो गया। धार्मिक आयोजन के दौरान मंदिर की दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में 9 बच्चों की दबकर मौत हो गई। हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। यहां शनिवार रात से ही मूसलधार बारिश हो रही थी।

पढ़ें :- मध्य प्रदेशः इंदौर में कुंड में गिरी कार और अंदर थी बच्ची, खड़ी कार में नहीं लगा था हैंडब्रेक, जानिए किसकी लापरवाही से हुआ हादसा

कस्बे में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा

कस्बे में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इसी के लिए शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा था। निर्माण में कई लोग लगे हुए थे। काफी संख्या में बच्चे भी आसपास मौजूद थे। इसी दौरान बारिश के चलते दीवार गिर गई, जिसमें 9 बच्चे दबकर मर गए। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की है। रविवार को छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे भी आए हुए थे।

CM मोहन यादव ने जताया दुख,  4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा

बच्चे मंदिर में एक जगह बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, इस दौरान मंदिर परिसर के पास स्थिल एक मकान की करीब 50 साल पुरानी कच्ची दीवार भराभरा कर गिर गई। यह दीवार बच्चों के ऊपर गिरी, जिससे 9 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है।

पढ़ें :- मध्य प्रदेशः ट्रक का टायर फटने से टकराई छात्र-छात्राओं से भरी बस, दो की मौत

उन्होंने एक्स कर लिखा- सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण मंदिर की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

Advertisement