Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. मध्य प्रदेशः इंदौर में कुंड में गिरी कार और अंदर थी बच्ची, खड़ी कार में नहीं लगा था हैंडब्रेक, जानिए किसकी लापरवाही से हुआ हादसा

मध्य प्रदेशः इंदौर में कुंड में गिरी कार और अंदर थी बच्ची, खड़ी कार में नहीं लगा था हैंडब्रेक, जानिए किसकी लापरवाही से हुआ हादसा

मध्यप्रदेश के इंदौर में पिता की लापरवाही से बेटी की जान जाते-जाते बची। बेटी को बचाने में पिता ने भी जान की बाजी लगा दी। दोनों को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने कुंड में कूदकर पिता और बेटी की जान बचाई। पिता कार में 12 साल की बेटी को लेकर लोधिया कुंड घूमने आए थे।

By Rakesh 

Updated Date

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पिता की लापरवाही से बेटी की जान जाते-जाते बची। बेटी को बचाने में पिता ने भी जान की बाजी लगा दी। दोनों को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने कुंड में कूदकर पिता और बेटी की जान बचाई। पिता कार में 12 साल की बेटी को लेकर लोधिया कुंड घूमने आए थे।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

इस दौरान उन्होंने कुंड के पास गाड़ी पार्क की। बेटी कार में ही बैठी थी। अचानक कार खुद ही आगे बढ़ी और कुंड में गिर गई। बेटी को बचाने के लिए पिता भी कुंड में कूदा। वहां मौजूद लोगों ने दोनों की जान बचाई। बताया जाता है कि कार में हैंडब्रेक नहीं लगा था, जिससे कार फिसलकर कुंड में गिर गई।  घटना इंदौर से 20 किलोमीटर दूर सिमरोल के लोधिया कुंड के पास का है।

मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं काफी लोग

मौसम को देखते हुए सिमरोल और आसपास के इलाकों में लोग पिकनिक मनाने जा रहे हैं। बारिश की वजह से लोधिया कुंड पानी से भर गया है। रविवार को कई लोग सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने वहां पहुंचे थे। इसी दौरान एक लाल रंग की कार फिसलकर पानी में गिर गई। उस समय उसमें 12 साल की मासूम बैठी थी। उसे बचाने के लिए उसका पिता कूदा।

पिता और पुत्री को पानी में डूबते देख इंदौर के रहने वाले सुमित मैथ्यू भी पानी में कूद गया। सुमित अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। पहले वह कुंड में कूदा। फिर दो अन्य युवक भी कूदे। पहले कार का दरवाजा खोलकर बच्ची को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद पिता को भी पानी से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से इंदौर में भेजा गया।

पढ़ें :- हरियाणाः गुरुग्राम में दिखा गाड़ी की तेज रफ्तार का क़हर, एक किलोमीटर तक बाइक सवार को घसीटा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com