बिहार के हाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से नौ कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसा सोमवार की भोर में इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में हुई। कांवड़िए जलाभिषेक करने के लिए सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान कांवड़ियों के साथ चल रहा DJ हाईटेंशन तार से टच कर गया। जिससे इसकी चपेट में आने से नौ कांवड़ियों की मौत हो गई।
Updated Date
पटना। बिहार के हाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से नौ कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसा सोमवार की भोर में इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में हुई। कांवड़िए जलाभिषेक करने के लिए सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान कांवड़ियों के साथ चल रहा DJ हाईटेंशन तार से टच कर गया। जिससे इसकी चपेट में आने से नौ कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में मरने वाले परिजनों को मिलेगी चार-चार लाख रुपए की सहायता
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। बिहार सरकार ने हादसे में मरने वाले परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं।
ग्रामीणों के अनुसार मरने वालों में धर्मेंद्र पासवान के पुत्र रवि कुमार, लाला दास के पुत्र राजा कुमार, फुदेना पासवान के पुत्र नवीन कुमार, सनोज भगत के पुत्र अमरेश कुमार, मंटू पासवान के पुत्र अशोक कुमार, परमेश्वर पासवान के पुत्र कालू कुमार, मिंटू पासवान के पुत्र आशी कुमार, चंदेश्वर पासवान के पुत्र चंदन कुमार और देवी लाल के पुत्र आमोद कुमार का नाम है।
जबकि झुलसे उमेश पासवान के पुत्र राजीव कुमार (17) सहित तीन लोगों का इलाज चल रहा है। सुल्तानपुर के लोग एकसाथ डीजे बजाते हुए सोनपुर के पहलेजा घाट जल उठाने के लिए जा रहे थे। सभी लोग डीजे के संगीत पर झूमते नाचते जा रहे थे। तभी अचानक डीजे 11 हजार के बिजली के सम्पर्क में आ गया।