यूपी की राजधानी लखनऊ में बीती 31 जुलाई की शाम बारिश के बाद ताज होटल अंडरपास से गुजरते समय करीब 30 लड़कों द्वारा किए गए उत्पात को पीड़ित युवक अभी तक नहीं भूल पाया है। महिला दोस्त के साथ हुई घटना ने युवक को इतना सदमा पहुंचाया है कि वह किसी से बात तक नहीं कर रहा है।
Updated Date
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बीती 31 जुलाई की शाम बारिश के बाद ताज होटल अंडरपास से गुजरते समय करीब 30 लड़कों द्वारा किए गए उत्पात को पीड़ित युवक अभी तक नहीं भूल पाया है। महिला दोस्त के साथ हुई घटना ने युवक को इतना सदमा पहुंचाया है कि वह किसी से बात तक नहीं कर रहा है।
यहां तक कि परिवारवालों से भी अलग कमरे में गुमशुम बैठा रहता है। युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। वह लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में रहता है। मालूम हो कि लखनऊ में बीती 31 जुलाई की शाम बारिश के बाद हुड़दंग का वीडियो सामने आया था। जिसमें बाइक पर सवार युवती के साथ उपद्रवियों ने आपत्तिनजनक हरकतें की थीं। युवती अपने पुरुष मित्र के साथ बाइक पर जा रही थी।
उसी समय करीब 30 लोगों ने मिलकर बाइक रोक ली और उनके ऊपर सड़क पर जमा पानी फेंकने लगे। इस दौरान युवती बाइक से पानी में गिर गई। मामले में 19 लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। काफी प्रयास के बाद युवक ने बताया कि उस दिन वह किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकला था।
किसी तरह उपद्रवियों के चंगुल से निकला था बचकर
इसके बाद अपनी महिला दोस्त को उसके घर छोड़ने के लिए वह ताज होटल अंडरपास से गुजर रहा था, तभी वहां करीब 30 लोग घेरकर उस पर पानी डालने लगे। इतना ही नहीं, उन लोगों ने उसकी महिला दोस्त को बाइक से नीचे गिरा दिया और उसे छूने लगे। किसी तरह उपद्रवियों के चंगुल से बचकर वह बाहर आया और युवती को उसके घर छोड़ा। इसके बाद से ही युवक गुमसुम रहने लगा।