मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सोमवार को भीषण हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बस का चालक और छात्र है।
Updated Date
भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सोमवार को भीषण हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बस का चालक और छात्र है। हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ। इसी दौरान पीछे आ रही बस उससे टकरा गई, जिससे छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई।
बच्चों में चीख-पुकार मच गई। 36 सीटर बस में 40 बच्चे, 10 टीचर और स्टाफ सवार थे। करीब 25 छात्र-छात्राएं और स्टाफ घायल हैं। घटना देहात थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव के पास फोरलेन हाइवे पर हुई।
सभी छात्र-छात्राएं नर्मदापुरम के हैं, जो 11 जिलों में ‘वनवासी लीला’ (गौंडी रामायणी) का कार्यक्रम करने के लिए निकले थे। तीन कार्यक्रम बच्चे कर चुके थे। चौथे कार्यक्रम के लिए ग्वालियर से शाजापुर के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
शाजापुर जाने से पहले बच्चे नीमच, मंदसौर और ग्वालियर में वनवासी लीला का मंचन कर चुके थे। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से विभिन्न जिलों में आयोजित किया जा रहा है।
कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि बच्चे बस से ग्वालियर से शाजापुर जा रहे थे। बांसखेड़ी गांव के पास बस अचानक पलट गई। बच्चे सरकार द्वारा चलाए जा रहे वनवासी लीला कार्यक्रम के लिए टूर पर निकले थे।
हादसे में ड्राइवर करण यादव और छात्र अमन की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र एरिक्स सालोमन ने बताया कि हमलोग नर्मदापुरम के रहने वाले हैं। ग्वालियर में कार्यक्रम खत्म कर शाजापुर के लिए निकले थे। सामने चल रहे ट्रक का टायर फट गया। ट्रक अनियंत्रित हुआ तो बस उससे जा टकराई।
घायल होने वालों में दीक्षा पुत्री महेंद्र (25), अर्जुन शर्मा पुत्र मांगीलाल शर्मा बुधनी (18), शिवा पुत्र महेंद्र बुधनी, काव्या राजपूत पुत्री शिवचरण (14), पीयूष परमार पुत्र रामकुमार वर्मा (14), परी पुत्री प्रकाश राव नामदेव (15), सलोनी गौर पुत्र सुनील गौर (17), योगिता राजोरिया पुत्री प्रकाश राजोरिया (17), तेजस्वी राजपूत पुत्र शिवचरण राजपूत (18), मुस्कान पुत्री गुलजार (19), दीप सिला पुत्री गुलजार बेगपुर (20) हैं।
इसके अलावा नैंसी तनेजा पुत्री प्रेम तनेजा (19), मेघा वर्मा पुत्री महेश वर्मा (26), पल्लवी पुत्री भागचंद (17), भावेश पुत्र रविंद्र (12), अजय शर्मा पुत्र मंगली प्रसाद शर्मा (18), अजय शर्मा पुत्र बीएन शर्मा (38), आकांक्षा पुत्री ध्यान चंद्र (19), शालिनी साहू पुत्री अमृतलाल (48), भागचंद भगोरिया पुत्र रामस्वरूप (15), योगेश शर्मा कोरियोग्राफर, अनिल बनोरिया पुत्र रामेश्वर प्रसाद बनोरिया (57) निवासी नर्मदापुरम व्यास कॉलोनी, नरेंद्र सिंह संतोष सिंह (20), वर्षा और आरती हैं।