दो महिलाओं की मौके पर मौत
पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान
पुलिस की जानकारी के अनुसार आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में किवरली के पास नेशनल हाइवे पर एक ट्रेलर ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया, हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाही जारी
हादसे की जानकारी मिलने पर आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, पुलिस ने सड़क हादसे में कार्रवाई करते हुए ट्रेलर को जब्त किया है, फिलहाल सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रालर को किया जब्त वहीं ट्रालर मालिक से पुछताच की जा रहीं है