कोलकाता। पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के मुरारई स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आसपास के हजारों लोगों ने रविवार को पटरी पर बैठकर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया। जिससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।
पढ़ें :- पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 15, 60 जख्मी, मृतकों में मालगाड़ी के लोको पायलट और कंचनजंगा के ट्रेन मैनेजर भी
चक्का जाम के कारण पूर्वी रेलवे की साहेबगंज लाइन पर ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की कई ट्रेन फंस गईं। स्थानीय लोगों ने मुरारई स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन को रोकने की मांग को लेकर रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे चक्का जाम किया।
रेलवे अधिकारी रेल पटरियां खाली कराए जाने और परिचालन जल्द बहाल कराए जाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान ट्रेनों के जहां-तहां रोक दिए जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।