Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः भीषण पेयजल किल्लत से जूझ रहे नगरवासियों की भूख हड़ताल, भजन कीर्तन कर जता रहे विरोध

उत्तराखंडः भीषण पेयजल किल्लत से जूझ रहे नगरवासियों की भूख हड़ताल, भजन कीर्तन कर जता रहे विरोध

By HO BUREAU 

Updated Date

Hunger strike of city residents

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद के नगर पालिका बड़कोट में भीषण पेयजल किल्लत से जूझ रहे नगरवासियों का भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन धरना 46वें दिन भी जारी रहा ,नगर की महिलाओं व बुजुर्गों ने चिन्हित धरना स्थल पर अनोखे अंदाज में जमकर भजन कीर्तन व नारेबाजी करते हुए पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग की। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने बड़कोट आकर अपना समर्थन दिया।

पढ़ें :- उत्तराखंडः भीषण गर्मी में दून अस्पताल में पानी की किल्लत, मरीज और तीमारदार हो रहे परेशान

मालूम हो कि नगरवासी पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय  स्वीकृति की मांग विगत 46 दिनों से करते आ रहें है। नगरवासी सेनि सैनिक प्रवीन रावत छठे  दिन भूख हड़ताल पर डटे रहे और अनिश्चितकालीन धरना 46वे दिन भी जारी रहा । भूख हड़ताल पर बैठे से.नि. सैनिक प्रवीन रावत के समर्थन देने उनकी बुजुर्ग माता पार्वती देवी पहुंची।

Advertisement