Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः हमीरपुर में गृह कलह के चलते पति-पत्नी ने खाया जहर, दोनों की मौत

यूपीः हमीरपुर में गृह कलह के चलते पति-पत्नी ने खाया जहर, दोनों की मौत

By Rakesh 

Updated Date

हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में रोजाना पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। उसी के चलते पत्नी ने पहले जहर खा लिया। जिसको कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। यह देख गाड़ी में बैठे पति ने भी जहर खा लिया और उसकी भी मौत हो गई।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

घटना के बाद पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के रमेड़ी मोहल्ले की है। आनंद निषाद पत्नी रीतू निषाद व दो बच्चों के साथ रहते थे। बताया जाता है रविवार शाम दोनों में विवाद हो गया। जिसके चलते पत्नी रीतू निषाद ने कीटनाशक दवा खा ली।

गंभीर हालत में उसे कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उसी गाड़ी में बैठे उसका पति आनंद साहू यह देखकर दुखी हो गया और उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया जिनकी कानपुर ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। घटना के बाद मोहल्ले में मातम है।

Advertisement