प्रेम संबंधों में बाधा बने पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी से उसकी हत्या करवाने का प्रयास किया। वो अपने नापाक इरादों में कामयाब भी हो गई थी। लेकिन अस्पताल में अच्छा इलाज होने से ऋषभ की जान बच गई। लेकिन प्यार में अंधी हो चुकी सपना ने उसको घर में दवाइयों के नाम पर केमिकल देना शुरू कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन कानून से वो नही बच सकी। पुलिस ने सपना के प्रेमी और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले ऋषभ त्रिपाठी की पत्नी सपना के प्रेम संबंध राजकपूर से थे। ऋषभ को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया था। जिसके बाद प्रेम में बाधा बनते देख सपना ने अपने प्रेमी राज किशोर के साथ मिलकर अपने पति ऋषभ की हत्या करने का प्लान बना डाला।
27 नवंबर को ऋषभ अपने दोस्त के साथ शादी समारोह में चकरपुर गांव गए थे। वापस लौटते समय अज्ञात लोगों ने ऋषभ पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिससे उनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत में सुधार होने पर उसको अस्पताल से घर ले आया गया।
लेकिन प्यार में अंधी हो चुकी सपना ने एक बार से प्लानिंग बनाकर दवाइयों के नाम पर ऋषभ को केमिकल वा गलत दवाएं खिलाने लगी। जिससे ऋषभ का लंग्स वा लीवर दगा दे गया और 3 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।