Deoria News : आज सुबह देवरिया के अंसारी रोड मे एक जर्जर मकान के गिरने से उसमे किराए पर रह रहे एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गयी है,तीनों की शव मलबे में बुरी तरह से दब गयी थी,तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद तीनों शवों को मलबे से बाहर निकाला गया है,इस घटना के बाद आस-पास के लोगो मे काफी हड़कंप मच गया है
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
घटना के बाद वहा लोगो की काफी भीड़ लग गयी और उन्होने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिससे पुलिस वहा मौके पर पहुँच कर राहत कार्य मे जुट गयी,मकान के मालिक का नाम सत्य प्रकाश बरनवाल है इनका यह मकान दो मंज़िला काफी जर्जर पुराना हो चुका था,इस मकान मे किराए पर काफी समय से ये पति-पत्नी रह रहे थे ,दोनों मजदूरी कर भरण-पोषण करते थे, रविवार की रात पति, पत्नी और उनकी 2 वर्ष की बेटी चांदनी नीचे के तल पर कमरे में सोए थे, इसी दौरान भोर में अचानक मकान भरभरा कर गिर गया जिससे तीनों दब गए और उनकी मौत हो गयी
इस घटना के बाद काफी तेज आवाज आने से वहा आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी,सूचना मिलते ही एसपी(SP) संकल्प शर्मा, सीओ(CO) श्रीयश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौके पर दमकल के साथ पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने जेसीबी की सहायता से करीब दो घंटे के प्रयास के बाद तीनों को बाहर निकाला।