लखनऊ। काउंसिल आफ इंडियन सर्टिफिकेट स्कूल एग्जामिनेशन की आईएससी परीक्षा में मोहम्मद आर्यन तारिक ने देशभर में पहला स्थान हासिल करके लखनऊ का नाम रोशन किया है। सिटी मांटेसरी स्कूल की राजाजीपुरम शाखा के छात्र आर्यन ने 12वीं में 99.75% अंक हासिल किए हैं। सीएमएस की ही दो छात्राएं देशभर में बारहवीं में दूसरे स्थान पर हैं। राजाजीपुरम शाखा की छात्रा अर्पिता सिंह और सीएमएस गोमती नगर की छात्रा आयशा खान ने 99.50 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
पढ़ें :- UP : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मुस्लिम समाज से नाराज हुईं मायावती
डॉक्टर बनना चाहता है आर्यन
देशभर में पहला स्थान हासिल करने वाले आर्यन डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करना चाहते हैं। आर्यन के पिता तारिक नफीस प्राइवेट जॉब करते हैं जबकि मां इमाइला गृहिणी हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है।