नई दिल्ली । यह तो सबको पता है कि लिवर हमारे शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसमें अगर गड़बड़ी हुई तो पूरे शरीर में तकलीफ हो जाती है इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि यह सही ढंग से काम करें। आपको बता दें कि लिवर हमारे शरीर में 500 से ज्यादा प्रोसेस के लिए जिम्मेदार होता है। खाना पचाने के साथ-साथ, खून की सफाई में भी इसका बहुत बड़ा योगदान माना जाता है। और ध्यान देने वाली बात यह है कि खराब खानपान और लाइफस्टाइल का सबसे ज्यादा असर लिवर पर ही पड़ता है।अनहेल्दी चीज और फैटी चीजों को खाने से इसका सीधा असर लिवर पर पड़ता है और फैटी लिवर की शिकायत शुरू होती है.
पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...
मोटे लिवर की वजह से शरीर बन जाती है सूजन का कारण
जब लिवर में फैट जमा होने लगता है तो लिवर में सूजन होने लगती है फिर लिवर ठीक से काम नहीं करता है। इस वजह से लिवर में सूजन होने लगता है। और आगे चलकर इससे गंभीर परेशानियां हो सकती है। फैटी लिवर का शिकार होने पर लिवर फेलियर और लिवर सिरोसिस का खतरा बढ़ जाता है. आइए जानें फैटी लिवर की बीमारी के शुरुआती लक्षणों को कैसे पहचानें. शरीर के ज्वाइंट्स में सूजन फैटी लिवर की बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं।
पेट में सूजन
फैटी लिवर की जब दिक्कत शुरू होती है इसका सीधा असर आपके पेट पर दिखाई देत है. क्योंकि इस बीमारी में लिवर का साइज बदलने लगता है इसलिए पेट में सूजन होने लगता है. साथ ही साथ पाचन में दिक्कत पेट में गैस में होना. इन सब चीजों को अक्सर लोग मामूली समझकर इग्नोर कर देते हैं लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
पैरों में सूजन
फैटी लिवर के कारण टखनों और पैरों में सूजन होने लगता है। इसलिए इसे आप नॉर्मल चोट या पैर की परेशानी समझकर इसे इग्नोर न करें। लंबे समय से पैरों में सूजन हैं तो यह फैटी लिवर के संकेत हो सकते हैं। जब आपका लिवर सही ढंग से काम नहीं करता है तो ब्लड सर्कुलेशन पर भी इसका इफेक्ट पड़ता है और पैर फुलने लगते हैं।