नई दिल्ली । ज्यादा यूरिक एसिड एक गंभीर परेशानी है। अगर ऐसा आपके साथ होता है तो आपको काफी ज्यादा तकलीफ हो सकती है। यूरिक एसिड एक केमिकल होता है जो प्यूरीन के टूट जाने के कारण निकलता है। यानि यह एक तरह की गंदगी है जो किडनी फिल्टर करके यूरिन के जरिए निकाल देता है।
पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...
कुल मिलाकर आप इसको इस तरीके से समझ सकते हैं कि यह आपके शरीर की गंदगी है जो किडनी फिल्टर करके यूरिन के जरिए प्रवाहित कर देती है। पर काफी वक्त ऐसा होता है कि किडनी शरीर से यूरिक एसिड बाहर निकालने में समर्थ नहीं हो पाती है। फिर इसी स्थिति में आपके शरीर में यूरिक एसिड ज्यादा बन जाता है।
तब वो वक्त आता है जब यह यूरिक एसिड आपके शरीर में क्रिस्टल का रूप ले लेता है। इस स्थिति में यूरिक एसिड जोड़ों के आसपास जमना शुरू होने लगता है। इससे जोड़ों में दर्द अकड़न जैसी परेशानियां होती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आपको किडनी में पथरी की भी समस्या हो सकती है। हालांकि जब शरीर मे यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ती है तो आपको कुछ संकेत भी मिलते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में
कैसे पता करें शरीर में बढ़ा है यूरिक एसिड
बड़ा सवाल यह है कि आपने यह तो जान लिया कि कैसे बनता है यह यूरिक एसिड। चलिए अब यह भी जानकारी ले लेते हैं कि आखिर इसको पहचानें कैसे कि आपके शरीर में इसकी मात्रा कितनी बढ़ी है।
पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
- शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के कारण आपके यूरिन से तेज गंध आने लगती है। ऐसे में अगर आपको यूरिन पास करते वक्त गंध आए तो इसे नजरअंदाज ना करें। तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
- एक जरूरी बात यह भी है कि जब यूरिक एसिड बढ़ता है तो बार-बार आपको यूरिन पास करने की इच्छा होती है। बता दें कि किडनी का मुख्य काम फिल्टर करने का होता है। किडनी यूरिक एसिड को फिल्टर कर यूरिन के रास्ते से बाहर निकाल देता है, लेकिन जब यूरिक एसिड बढ़ जाता है तो किडनी अपना काम ठीक से नहीं कर पाता है। इसी कारण यह समस्याएं होती हैं।
- जब यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है तो ऐसे मेंआपके जोड़ों में दर्द, उंगलियों में सूजन, घुटनों में दर्द जैसी परेशानियां होने लगती है। इसके अलावा यूरिक एसिड बढ़ने से व्यक्ति को बुखार भी हो सकता है। अगर आपको भी खुद में ऐसे कोई लक्षण दिख रहे हैं तो फटाफट आपको जांच करवाना चाहिए।