सबसे पहले तो यह जानते है कि पेट में परेशानी क्यों होती है यह गर्मी का सीजन इसमें एक तो बाहर का तापमान होता है ऊपर से अगर आप कुछ गर्म या फिर तिखा खा लेते है तो ऐसे में पेट की परेशानी बढ़ जाती है और आपके पेट में गड़बड़ होना शुरू हो जाती है इससे ना सिर्फ आप परेशान होते है बल्कि दूसरे कामों पर भी ध्यान नहीं लगा पाते है चिढ़चिड़े भी हो जाते है लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम जो आपको ड्रिंक्स के बारे में जूस के बारे में बताने जा रहे है वो ना सिर्फ फायदेमंद रहेगी आपके लिए बल्कि आपके पेट को भी ठंडा रखेगी.
पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...
आप सुबह सुबह गर्मियों में कोशिश करें की बेल का शरबत पी ले इससे ना सिर्फ आपका पेट भरा रहेगा बल्कि ठंडा भी रहेगा इससे आपको तमाम पोषक तत्व भी मिलेंगे जैसे की आयरन, फाइबर और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व को आपके शरीर में बढ़ाएंगे.
दूसरी चीज है सत्तू का शरबत आम तौर पर बिहार के लोग ही इस शरबत को ज्यादातर पिते है जिससे की शरीर को ठंडक मिल सके इसके साथ ही पेट भी साफ हो सके इसमें नींबू और भी डाला जाता है जो कि आपको गर्मी से लड़ने के लिए मजबूती देगा.
आप गर्मियों में दिन की शुरूआत नारियल पानी पीकर भी कर सकते है क्योंकि यह पेट को ठंडा करेगा ही इसके साथ ही चेहरे पर ग्लो भी देगा
एक अच्छी पीने वाली चीज छाछ भी है यह राहत तो देगा ही गर्मी में इसके साथ ही साथी आपके शरीर में पानी की कमी को भी दूर करेगा इससे गर्मी से लड़ने में आपको मदद मिलेगी
सबसे ज्यादा उपयोगी गर्मी में गन्ने का रस होता है अगर आप इसका एक गिलास पीते है तो आपके शरीर में जो भी आयरन की कमियां है वो दूर हो जाएगी और इसमें पोटेशियम में भरपूर मात्रा में होता है
पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश