Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. 30 से भी अधिक छात्र पा सकते है ‘Super 30’ में प्रवेश,सीटो की सख्या 30 से बढ़कर हो सकती है 100

30 से भी अधिक छात्र पा सकते है ‘Super 30’ में प्रवेश,सीटो की सख्या 30 से बढ़कर हो सकती है 100

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Super 30;सुपर 30 मे सीट की सख्या को 30 से बढ़ाकर अगले साल से 100 कर दिया जाएगा,सुपर 30 को IIT के लिए शानदार सफलता दर के साथ तैयार करने के लिए जाना जाता है.Super 30 मे बढ़ती मांग को देखते हुए Anand Kumar ने इसकी संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया है, सुपर 30 के सभी बच्चो को मुफ्त शिक्षा दी जाती है और साथ ही साथ उनके रहने और खाने की सुविधा भी मुफ्त में दी जाती है

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

सुपर 30 क्या है?
सुपर 30 इंस्टिट्यूट की शुरुआत 2003 में हुई थी. इस इंस्टिट्यूट को शुरू करने वाले इंसान का नाम श्री Anand Kumar है. श्री आनंद कुमार ने इस इंस्टिट्यूट की शुरुआत गरीब बच्चो को IIT के लिए तैयार करने के लिए किया था.

“शिक्षा एक ऐसी सीढ़ी है जिसपे चढ़कर छात्र अपनी और देश दोनों के भविष्य को उचाई पर ले जा सकते है,इसलिए हमे इस सीढ़ी को शुरू से ही काफी मजबूत बनाना चाहिए ”

सुपर 30 पूरी दुनिया में अपनी अनोखी पहचान बना चूका है.अब इसकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है, जी हाँ अब पूरी दुनिया में इस इंस्टिट्यूट को पहचाना जाता है. मार्च 2009 में Discovery चैनल ने 1 घंटे का डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया था. इस पर National Geographic Channel के द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बन चुकी है और इसे पूरा वर्ल्ड भी देख चूका है.

super 30 बिहार राज्य की राजधानी पटना में स्थित एक बहुत ही ख़ास और अनोखा कोचिंग इंस्टिट्यूट है. I.I.T जो की भारत सरकार का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट है, उस में प्रवेश पाने के लिए तैयारी करने के लिए सुपर 30 में मुफ्त शिक्षा दी जाती है.

पढ़ें :- बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर सियासी तकरार तेज
Advertisement