Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. ज्यादा बीपी वाले हो जाएं सावधान, करें यह उपाय

ज्यादा बीपी वाले हो जाएं सावधान, करें यह उपाय

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली । बीपी की समस्या होना आम बात है हर दूसरे शख्स को इसकी समस्या होती है इसकी परेशानी का कारण तनाव, गुस्सा, पलूशन या फिर खाने –पिने में सही से बैलेंस ना होना होता है।

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

पर असली दिक्कत तो यहीं है कि कैसे पता करें की आपकी बीपी बढ़ी हुई है या नहीं। सबसे पहले बात करते हैं बीपी लो हो तो क्या करना चाहिए तो इस स्थिति में आप चीनी और नमक का घोल बनाकर पी लीजिए या फिर अगर आप यह नहीं पीना चाहते हैं तो अपने पास कुछ ना कुछ मीठा रखें और इसका सेवन करें । अब बात आती है कि बीपी हाई हो तो क्या करें चलिए जानते हैं।

क्या है हाई बीपी के लक्षण?

बीपी हाई हो तो क्या उपाय करें

आपकी बीपी हाई है तो ऐसे में क्या करें कि उस वक्त आपकी बीपी कंट्रोल हो जाए

पढ़ें :- टीबी इलाज में बड़ी खोज: IIT बॉम्बे ने बताया दवाओं को धोखा देने की पूरी प्रक्रिया

 

Advertisement