बाराबंकी। बाराबंकी में डायल 112 पुलिस के सामने ही कुछ दबंग युवकों के साथ काफी देर तक मारपीट करते रहे। दबंगों ने काफी देर तक सड़क पर गिरा गिरा कर लात घुसो से जमकर मारा पीटा। मारपीट के दौरान डायल 112 पुलिस मौके पर ही तमाशबीन बनी खड़ी रही और युवकों के मारपीट का तमाशा देखती रही। युवकों के मारपीट के दौरान का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दबंगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
यूपी पुलिस के सामने इतना बड़ा तमाशा!
उत्तर प्रदेश : बाराबंकी में बीच सड़क दबंगों की मारपीट, पुलिस ने खड़े होकर देखा तमाशा#Barabanki | #UttarPradesh pic.twitter.com/87LkQLGg4X
— NDTV India (@ndtvindia) September 24, 2024
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
पूरा मामला बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में वर्मा कोठी के सामने का है। यहां बीच सड़क पर कुछ दबंग दो युवकों को आपस में जमकर मारपीट रहे थे। हैरान करने वाली बात यह थी कि जिस दौरान यह दबंग मारपीट कर रहे थे तो उन्हीं के सामने डायल 112 पुलिस उन्हें मारपीट करते हुए देख रही थी। युवकों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोग बाराबंकी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने लगे। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दबंगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही तत्काल डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची थी। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धारों में मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर शांति और कानून व्यवस्था कायम है।