हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में इरशाद नाम के युवक की उसी गांव के कुछ युवकों ने पीटकर हत्या कर दी।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
बताया जा रहा है कि बाइक टकराने को लेकर इरशाद का विवाद गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों से हो गया था। इसके बाद आरोपियों ने इरशाद को बुरी तरह पीटा। घायल अवस्था में इरशाद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान इरशाद की मौत हो गई। युवक की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में हापुड़ एएसपी रामकुमार अग्रवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की हत्या करने वाले कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।