हाथरस। यूपी के हाथरस के कस्बा सिकंदरारु में बदमाशों ने एक महिला को ठगी का शिकार बनाया और उसके जेवरात और नगदी ले गए। इन बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
प्रेमलता पत्नी संतोष कुमार निवासी तहसील रोड सिकंद्राराऊ एक शादी समारोह में जाने को लेकर चूड़ी की दुकान से चूड़ियां लेकर अपने घर लौट रही थी। जब वह पंत चौराहे के निकट इंडियन पेट्रोल पंप के समीप पहुंची तो पीछे से एक ठग ने उनसे कहा कि यहां पर भोले बाबा का मंदिर कहां पर है। इस पर उन्होंने इस व्यक्ति को मंदिर का रास्ता बता दिया।
इसी दौरान यह ठग उनके पास आ गया और उसने उन्हें रुमाल से कुछ सुंघा दिया। इससे वह थोड़ा सा अचेत हो गईं और एक दुकान के बाहर कुर्सी पर जाकर बैठ गईं। यह ठग और उसका एक साथी भी वहां आ गया और इन दोनों ने उनसे सोने के जेवरात और दो हजार रुपए की नगदी ले ली।
बड़े आराम से चले गए दोनों ठग
इसके बाद यह दोनों ठग बड़े आराम से वहां से चले गए। निकट दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनके चेहरे भी कैद हो गए हैं। प्रेमलता ने अपने परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी दी और पुलिस से भी मामले की शिकायत की है।