Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jaunpur में बदमाशों ने 11वीं के छात्र को मारी गोली, प्री-बोर्ड परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था छात्र

Jaunpur में बदमाशों ने 11वीं के छात्र को मारी गोली, प्री-बोर्ड परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था छात्र

By up bureau 

Updated Date

जौनपुर। उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में दिनदहाड़े कालेज गेट के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने छात्र को गोली मारकर कर मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्र की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके तैनात कर दिया गया है।

पढ़ें :- जौनपुर: मासूम बच्ची को चुराकर भागा बदमाश, जलकुंभी में छिपने के दौरान दर्दनाक मौत

चंदवक थाना क्षेत्र के श्री गणेश राय इंटर कालेज गेट के बाहर उस समय हड़कंप मच गया कि जब 11 वीं छात्र आदर्श सिंह प्री बोर्ड का एग्जाम देकर जैसे कालेज के गेट बाहर निकाल तो सामने से आये बाइक सवार बदमाशों ने आदर्श सिंह पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये।‌ घटना में छात्र आदर्श सिंह को गोली लगने से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दिन दहाड़े गोली काण्ड घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए बदमाशों की सुराग में जुट गई है। घटना के पीछे पुलिस के जांच में पता चला कि छात्रों के बीच आपसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन जिस तरह से कालेज के पास ऐसी घटनाये हो रही है उससे न सिर्फ कालजे में पढने वाले छात्रो में दहशत का माहोल बन गया है बल्कि जौनपुर की कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग गया है।

Advertisement