Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jhansi में ट्रक ने बाइक को 3Km घसीटा, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पीटा, VEDIO वायरल

Jhansi में ट्रक ने बाइक को 3Km घसीटा, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पीटा, VEDIO वायरल

By up bureau 

Updated Date

Jhansi में ट्रक ने बाइक को 3Km घसीटा, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पीटा, VEDIO वायरल

झांसी। घटना झांसी जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से लेकर विश्वविद्यालय चौकी के बीच की है। जहां शिवाजी नगर में रहने वाला सोहित साहू अपनी बुआ और बहन को बस स्टैंड छोड़ने के लिए बाइक से गया हुआ था। बुआ और बहन को छोड़कर वह बाइक को मोड़ने लगा तभी वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक मे टक्कर मार दी।

पढ़ें :- इटावा में दबंगों का आतंक, पिता-पुत्र और भाई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VEDIO वायरल

 

जिस कारण सोहित उछलकर दूर गिर गया और बाइक ट्रक में फस गई। यह देख चालक घबरा गया और ट्रक में फसी बाइक को घसीटते हुए ले गया। राहगीरों ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने शोर मचाकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक नहीं रुका। पब्लिक ने वीडियो बनाकर ट्रक पीछा करना शुरु कर दिया और करीब 3 किमी दूर जाकर विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के सामने रोकने में सफलता हासिल की। इसके बाद चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया और पुलिस की मदद से ट्रक में फसी बाइक को निकाला गया। इस हादसे में सोहित घायल है जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है।

Advertisement