Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डाक विभाग द्वारा आयोजित समावेशन मेला में 10 हजार लोगों ने खोलवाया बचत खाता, 500 महिलाओं ने सम्मान बचत पत्र खोलवाया

डाक विभाग द्वारा आयोजित समावेशन मेला में 10 हजार लोगों ने खोलवाया बचत खाता, 500 महिलाओं ने सम्मान बचत पत्र खोलवाया

By HO BUREAU 

Updated Date

Inclusion Fair

गाजीपुर। गाजीपुर के मुख्य डाकघर मे 4 जुलाई को वित्तीय समावेशन मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आज डाक विभाग द्वारा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर पर वित्तीय समावेशन मेला का आयोजन किया गया । जिसके तहत लोगों को डाक सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया।

पढ़ें :- यूपी के पूर्व मुख्य सचिव हुए ठगी के शिकार, खाते से निकल गए 32 हजार

साथ डाक विभाग की तमाम योजनाओं जैसे सेविंग बैंक, महिला बचत पत्र, कन्या संवृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा के अलावा पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे में बताया गया। इन सभी योजनाओं के बारे में गाजीपुर के लोगों को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज इस वित्तीय समावेशन मेल में 10 हजार लोगों ने अपना बचत खाता खोलवाया है।

500 महिलाओं ने सम्मान बचत पत्र खोलवाया

करीब 10 लाख तक ग्रामीण डाक जीवन बीमा और डाक जीवन बीमा का प्रीमियम भी जमा हुआ है। इसके अलावा करीब 500 महिलाओं ने सम्मान बचत पत्र खोलवाया है। जबकि 500 बच्चियों का सुकन्या संवृद्धि बचत खाता भी खोलवाया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रहा है।

आज डीबीटी से जुड़ी तमाम योजनाएं है। उनका घर बैठे आधार इनेबल के माध्यम से अपना पैसा निकाल सकते हैं। कहा कि डाक विभाग की भूमिका में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। अब सिर्फ डाकिया डाक नहीं लाया बल्कि डाकिया अब बैंक भी लाया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी लोगों को सम्मानित भी किया गया।

Advertisement