Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को रौंदा, 168 रनों से दर्ज की जीत

टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को रौंदा, 168 रनों से दर्ज की जीत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक के दम पर भारत ने टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में (IND vs NZ) बुधवार को न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया. यह भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम ने 2018 में आयरलैंड को 143 रन से हराया था. इसी के टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली. गिल के टी20 इंटरनेशनल के पहले शतक के दम पर भारत ने पहले खेलते हुए 4 विकेटपर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. गिल ने 63 गेंद पर नाबाद 126 रन बनाए. 12 चौका और 7 छक्का जड़ा. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर सिमट गई. इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज में कीवी टीम को 3-0 से बड़ी शिकस्त दी थी. साल 2023 की बात करें, तो भारत ने लगातार चौथी सीरीज जीती. इससे पहले टीम ने श्रीलंका के खिलाफ भी वनडे और टी20 सीरीज जीती थी.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ईशान किशन 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे. लेकिन शुभमन गिल ने वनडे के बाद टी20 में भी अपनी दावेदारी को ठोस कर दिया. उन्होंने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने भी 22 गेंदों पर 44 रनों की शानदार आतिशी पारी खेली. गिल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले 7वें बल्लेेबाज बने। इसके बाद गेंदबाजी में भारत के तेज गेंदबाजों ने आज जलवा बिखेरा. हार्दिक पंड्या ने 4, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी और उमरान मलिक ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

हार्दिक पंड्या का भी बतौर कप्तान सीरीज जीतने का सिलसिला जारी है. उन्होंने अपनी कप्तानी में यह लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती . बतौर कप्तान भी उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा . उन्होंने भारत के लिए 12 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से सिर्फ दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. उनकी कप्तानी में भारत ने कुल 8 मैच जीते हैं और दो मैचो बेनतीजा रहे हैं.

Advertisement