नई दिल्ली, 03 अप्रैल। केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को बाहुबली फिल्म से ख्याति पाए निर्माता SS राजामौली की फिल्म ‘RRR’ से भारतीय अर्थव्यस्था की तुलना की। उन्होंने कहा कि ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ रही है और इसी तरह भारतीय अर्थव्यवस्था भी कई रिकॉर्ड तोड़ रही है।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
हाल ही में एक फिल्म चल रही है RRR, जो इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है व 750 करोड़ से अधिक अब तक कमा चुकी है।
मुझे लगता है कि ऐसे ही अब भारत की अर्थव्यवस्था रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ने में जुटी हुई है।#LocalGoesGlobal pic.twitter.com/pNltWx0mbp
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 3, 2022
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के ऐतिहासिक निर्यात आंकड़ों पर नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले एक साल में भारत ने 418 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है। ये पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक और 2019-20 के पूर्व-महामारी के स्तर से 33 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में निर्यात लक्ष्य से 5 प्रतिशत अधिक रहा है। इसी तरह पिछले एक महीने मार्च में हमारा निर्याता 40 बिलियन डॉलर का रहा है।
Goods exports at a historic high!
We end financial year 2021-22 with a stupendous figure of $ 417.8 billion.
I dedicate this feat to every stakeholder including our farm & factory workers who have kept their feet on the accelerator.#LocalGoesGlobal pic.twitter.com/cRVjWdde4a
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 3, 2022
पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट
पीयूष गोयल ने कहा कि, “मुझे पता चला है कि RRR फिल्म शायद देश की सबसे बड़ी फिल्म है। इसने 750 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इसी तरह मुझे लगता है कि भारत की अर्थव्यवस्था भी रिकॉर्ड के बाद रिकॉर्ड तोड़ रही है।” उन्होंने बताया कि 2019-20 में 500 करोड़ रुपए से 2020-21 में गेहूं का निर्यात 4 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया। साल 2021-22 में भारत से विभिन्न देशों में लगभग 15 हजार करोड़ रुपये मूल्य के 70 लाख टन से अधिक गेहूं का निर्यात किया गया है। इंजीनियरिंग सामान के निर्यात में रिकॉर्ड 111 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ, जिसमें से लगभग 16 बिलियन डॉलर का माल अकेले अमेरिका को भेज दिया गया।
वहीं पीयूष गोयल ने कहा कि पहले निर्यात अधिकतर पड़ोसी और आसियान देशों को होता था। इस साल अमेरिका, नीदरलैंड, हांगकांग, सिंगापुर, ब्रिटेन, बेल्जियम और जर्मनी जैसे विकसित देशों में निर्यात में उल्लेखनीय उछाल दर्ज किया गया है।