भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में आज सुबह 7 बजे से शुरू होगा। 3 टी-20 मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने के बाद भारत वनडे सीरीज जीतने की तैयारी कर रही है।
पढ़ें :- श्रेयस अय्यर और विवादित बल्ला: क्या सच में स्टार बल्लेबाज ने बच्चे पर किया हमला?
लेकिन, सामने खड़ी न्यूजीलैंड से भारतीय टीम 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही कोई वनडे मैच नहीं जीत सकी है। तब से दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में तीन मैच हुए हैं और तीनों में कीवी टीम ने बाजी मारी है।
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों का फोकस वनडे वर्ल्ड कप की ओर है। वर्ल्ड कप अक्टूबर 2023 के दौरान भारत में खेला जाएगा। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 6 ही वनडे खेले हैं।
वहीं, भारतीय टीम विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और लोकेश राहुल जैसे टॉप खिलाड़ियों के बिना सीरीज में उतरेगी।
रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनर शिखर धवन भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। शिखर ने इससे पहले 9 मैचों में भारत की कप्तान की। 7 में जीत और 2 में हार मिली। कई रेगुलर प्लेयर्स के बिना खेल रही टीम इंडिया में कई युवा प्लेयर्स के सामने इंटरनेशनल स्टेज पर खुद को साबित करने का मौका रहेगा।
पढ़ें :- क्या विराट-रोहित के साथ हुआ अन्याय? बिश्नोई ने BCCI पर उठाया सवाल!
भारत के लिए शुभमन गिल ने इस साल 9 वनडे में 75.71 के औसत 530 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर वनडे में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनते जा रहे हैं। अब तक खेले 33 मैचों में उन्होंने 48.11 की औसत से 1299 रन बनाए हैं। इनमें 2 सेंचुरी और 12 फिफ्टी शामिल हैं।