Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IND Vs Eng : कल होगा टीम इंडिया का पहला मुकाबला, जानें पूरा शेड्यूल

IND Vs Eng : कल होगा टीम इंडिया का पहला मुकाबला, जानें पूरा शेड्यूल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

India Tour Of England 2022 Schedule: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे में भारतीय टीम कल यानी 23 जून को लीसेस्टशायर (Leicestershire) के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। आपको बता दें कि इंडियन टीम पिछले दौरे का बचे हुए आखिरी पांच टेस्ट, 3 T20 और 3 वनडे मैच खेलने इंग्लैंड पहुंची है।

पढ़ें :- श्रेयस अय्यर और विवादित बल्ला: क्या सच में स्टार बल्लेबाज ने बच्चे पर किया हमला?

इस बार के दौरे में बदल गए कप्तान व कोच

वर्ष 2021 में जब इंडियन टीम इंग्लैंड के दौरे में आई थी, तब टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री व कप्तान विराट कोहली थे। उस दौरान टीम में चार टेस्ट मैच खेले थे, जबकि पांचवा मैच कोरोना की वजह से निरस्त कर दिया गया था। अब दोनों टीमों के बीच पहले उस समय का पांचवा मैच खेला जाएगा। इसके बाद तीन टी 20 और तीन वन डे मैच खेले जाएंगे। हालांकि अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ व कप्तान रोहित शर्मा है।

2-1 से आगे है टीम इंडिया

इंडियन टीम और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से टेस्ट सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच खेला जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। पिछले साल भारत ने दो टेस्ट जीते थे, वहीं इंग्लैंड को एक टेस्ट में जीत मिली थी।

जानें भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल-

पढ़ें :- क्या विराट-रोहित के साथ हुआ अन्याय? बिश्नोई ने BCCI पर उठाया सवाल!

टेस्ट सीरीज 
5वां टेस्ट –  1 से 5 जुलाई, एजबेस्टन

T20 सीरीज 

पहला टी20 – एजेस बाउल में 7 जुलाई को खेला जाएगा।
दूसरा टी20 – एजबेस्टन में 9 जुलाई को होगा।
तीसरा T20 – ट्रेंट ब्रिज में 10 जुलाई को होगा।

वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे – 12 जुलाई, ओवल में होगा।
दूसरा वनडे – 14 जुलाई, लॉर्ड्स में होगा।
तीसरा वनडे – 17 जुलाई, मैंचेस्टर में होगा।

पढ़ें :- "Neeraj Chopra का Arshad Nadeem पर बड़ा बयान: खेल में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, दुश्मनी नहीं"
Advertisement