टी 20 वर्ल्ड कप के तहत भारत-बांग्लादेश के बीच बुधवार को बड़ा मुकाबला होगा. टीम इंडिया को हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी, वर्ना उसके लिए सेमीफाइनल की चुनौती बढ़ जाएगी. इस बीच खबर है कि बारिश खेल बिगाड़ सकती है.एडिलेड ओवल में होने वाले मैच में भारत-बांग्लादेश मैच में बारिश की संभावना बन गई है.मंगलवार को एडिलेड में खूब बारिश हुई. एडिलेड में सुबह से लगातार बारिश हो रही है.अब इस बात की चिंता बढ़ गई है कि कहीं बारिश खेल न बिगाड़ दे.एडिलेड में मौसम के पूर्वानुमान से पता चलता है कि बुधवार को भी बारिश होगी, हालांकि ये तेज नहीं होगी.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
एडिलेड में बारिश की संभावना के साथ बादल छाए हुए हैं. स्थानीय स्तर पर तापमान में भारी गिरावट संभव है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार 25 से 35 किमी/घंटा की गति से पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. आंधी की भी संभावना है. छोटे ओले भी पड़ सकते हैं. मैच के दिन 2 नवंबर को बादल छाए रहेंगे। बारिश की 70% तक संभावना है, लेकिन ये केवल 1-3 मिमी वर्षा के साथ हल्की बारिश होगी। यदि टीम इंडिया का मैच धुलता है तो चुनौती बढ़ सकती है.
बारिश से धुला मैच तो…
भारत के पास अब तक 3 मैचों में 4 अंक हैं. वहीं बांग्लादेश के पास भी 4 अंक हैं, लेकिन उसकी नेट रन रेट -1.533 है. टीम इंडिया की नेट रन रेट काफी अच्छी है. भारत के पास 0.844 की एनआरआर है. यदि ये मैच बारिश से धुलता है तो दोनों टीमों के पास 5-5 अंक हो जाएंगे, ऐसे में सेमीफाइनल का पेंच फंस सकता है. फिर टीम इंडिया को हर हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ अगला मैच जीतना होगा. तब जाकर उसकी संभावना बनेंगी. वहीं पाकिस्तान भी रेस से बाहर नहीं है. पाकिस्तान यदि अपने दोनों मुकाबले जीत लेता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे. ऐसे में वह टक्कर में आ सकती है.