Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत ने साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज जीतकर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

भारत ने साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज जीतकर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया. साथ ही टीम इंडिया ने एक कैलेंडर ईयर में 38 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया के 19 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. ये सीरीज जीत इस मायने में भी दिलचस्प है कि भारत ने पहला मैच हारने के बाद सीरीज में जीत हासिल की. टीम इंडिया ने ऐसा कारनामा ओवरऑल 9वीं बार और 2017 के बाद छठी बार किया है.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

बता दें कि 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 मैच जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसकी टीम इंडिया ने बराबरी कर ली और एक कैलेंडर ईयर में इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 मैच जीतकर बराबरी कर ली. भारत ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में हराकर जनवरी 2022 से लेकर अक्टूबर तक ओवरऑल 38वीं जीत दर्ज की. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने एक कैलेंडर ईयर में साल 2003 में 38 मैच जीते थे. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 37 मैच जीते थे.

इस मैच में डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की और अफ्रीका पहली टीम बनी, जिसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन अलग-अलग कप्तान मैदान में उतारे हैं. पहले मैच में तेम्बा बावुमा, दूसरे मैच में केशव महाराज और तीसरे मैच में डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की.

100 रन के छोटे स्कोर का पीछा करते हुए शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की. गिल शुरुआत से ही आक्रामक दिखे, जबकि धवन संभलकर खेल रहे थे. हालांकि, सातवें ओवर में धवन रन आउट हो गए.इस समय टीम का स्कोर 42 रन था. इसके बाद गिल ने किशन के साथ 16 रन की साझेदारी की, लेकिन किशन 10 रन बनाकर फोर्तूइन का शिकार बन गए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बनाए, लेकिन अफ्रीकी गेंदबाजों ने लगातार अच्छी गेंदबाजी कर भारत को आसानी से मैच नहीं जीतने दिया. शुभमन गिल मैच खत्म होने से ठीक पहले 49 रन बनाकर आउट हो गए और अपने अर्धशतक से चूक गए. श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ मैच खत्म किया और भारत को सात विकेट से सीरीज जिताई. उन्होंने नाबाद 28 रन बनाए.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
Advertisement