Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी, बिहार, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का ऐलान

यूपी, बिहार, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का ऐलान

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Festival special train will run from New Delhi to Patna from 23 October

दीपावली और छठ पूजा को लेकर भारतीय रेल ने अपने यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक रेल सेवाएं देने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. रेलवे की कोशिश है कि त्योहारों के समय ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म सीट दी जा सके. इसके लिए भारतीय रेल कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसके अलावा, कई ट्रेनों में डिब्बों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेल जोन ने कुछ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जिससे यात्रियों का सफर बेहतर और सुविधाजनक बनेगा.

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

सहरसा से अम्बाला छावनी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05521, सहरसा-अम्बाला छावनी पूजा स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को सुबह 9.20 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर को 12.30 बजे अम्बाला छावनी पहुंचेगी. वापसी में, अम्बाला छावनी से सहरसा तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05522, अम्बाला छावनी-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और बुधवार को दोपहर 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 18.10 बजे अम्बाला छावनी पहुंचेगी.


जम्मू तवी से बरौनी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04646, जम्मू तवी-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 5.45 बजे जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.45 बजे बरौनी पहुंचेगी.

Advertisement