शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर शहर में उस समय कोहराम मच गया, जब कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर दो साल के मासूम की मौत हो गई।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
मोहल्लेवालों ने ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। सुभाष नगर के रहने वाले दिनेश का इकलौता बेटा कार्तिक घर के दरवाजे के पास खेल रहा था। इसी दौरान मासूम कार्तिक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। कार्तिक बुरी तरह घायल हो गया। परिजन कार्तिक को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद गुस्साए मोहल्ले वालों ने चालक सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।