Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. IRCTC घोटाला मामले में तेजस्वी यादव की जमानत रहेगी बरकरार, दिल्ली के CBI कोर्ट से मिली बड़ी राहत

IRCTC घोटाला मामले में तेजस्वी यादव की जमानत रहेगी बरकरार, दिल्ली के CBI कोर्ट से मिली बड़ी राहत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

रेलवे के IRCTC घोटाले में आरोपित बिहार के उपमुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को सीबीआई की विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली है. मंगलवार को दोनों पक्षों की हुई सुनवाई में अदालत ने फैसला लिया कि तेजस्वी यादव के जमानत को बरकरार रखा जाएगा. इसे निरस्त करने की जरुरत अदालत ने नहीं महसूस की.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार

बता दें कि सीबीआइ ने तेजस्वी यादव के जमानत को निरस्त करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी. जिसे लेकर दिल्ली स्थित सीबीआई अदालत ने तेजस्वी यादव को आज पेश होने कहा था. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने तेजस्वी यादव के जमानत को बरकरार रखा है हालाकि उन्हें कुछ नसीहत भी दी गयी है जिसका आगे उन्हें ख्याल रखना अनिवार्य होगा.

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दावा किया था कि हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन में यादव ने कानून की प्रक्रिया को उलटने का प्रयास किया और पूरी जांच के परिणाम को खारिज कर दिया. जांच एजेंसी ने दावा किया कि तेजस्वी ने ‘‘ उन्हें दी गई स्वतंत्रता का खुले तौर पर दुरुपयोग किया।’’

वहीं यादव ने दलील दी कि उन्होंने पहले दी गई जमानत में निर्धारित किसी भी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है.यादव के वकील ने अदालत से कहा, ‘‘ मैं (यादव) विपक्ष में हूं और गलत काम पर सवाल उठाना मेरा कर्तव्य है. मौजूदा सरकार सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का ‘‘दुरुपयोग’’ कर रही है। सभी विपक्षी दलों को ऐसा लगता है।’’

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाया.

Advertisement