Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3.  क्या सही में है भांग सेहत के लिए लाभकारी ?

 क्या सही में है भांग सेहत के लिए लाभकारी ?

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली सावन का महीना शुरू हो गया है। भोलेनाथ को उनकी पसंद का भांग-धतूरा चढ़ाया जा रहा है। भांग एक नशीली चीज है, जिसे खाने से कई तरह की समस्याएं होती हैं। दिमाग काम करना बंद कर देता है, फिर आपकी आंखें लाल हो जाती हैं, ब्लड प्रेशर बढ़ने और हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है।

पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...

सांस लेने में भी काफी ज्यादा दिक्कते आती हैं लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इतने नुकसानदायक भांग में औषधीय गुण भी पाए जाते हैं। अगर आयुर्वेद के हिसाब से भांग का सेवन किया जाए तो कुछ बीमारियों से निजात मिलती है तो चलिए जानते हैं भांग खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं। और कौन-कौन सी बीमारियां दूर हो जाती हैं।

भांग का सेवन करने से इन बीमारियों से रहेंगे दूर

आयुर्वेद में ऐसा लिखा गया है कि यदि आपके सिर में तेज दर्द होता है या फिर आराम नहीं मिल पा रहा है तो भांग की पत्तियां पीसकर उसके दो-तीन बूंद कान में डालने से सिरदर्द से आराम मिल जाता है।

ऐसे लोग जिन्हें खांसी आती हैं। उन्हें भांग की पत्तियां सुखाकर पीपल की पत्ती, काली मिर्च और सोंठ के साथ मिलाकर पीना चाहिए। आयुर्वेद में बताया गया है कि इस तरह खांसी की समस्या दूर हो सकती है।

पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

आयुर्वेद के अनुसार, भांग की पत्तियां डाइजेशन सुधारने का काम करती है। सुबह उठने के बाद खाली पेट ही अगर आप भांग की दो-तीन पत्तियां चबाएं तो आपका पाचन मजबूत हो जाता है और डाइजेशन बेहतर होता है।

भांग स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे- पिंपल्स, एक्ने और दाग की छुट्टी करने में मददगार होता है। आयुर्वेद के मुताबिक, भांग की पत्तियां पीसकर उसे पिंपल वाली जगह लगाएं, कुछ ही दिन में पिंपल्स से छुटकारा मिल सकता है।

अगर शरीर के किसी हिस्से में चोट लग गई है और घाव नहीं भर रहा है तो भांग की पत्तियां पीसकर उसका लेप लगाएं। घाव जल्दी से भर जाएगा और इंफेक्शन नहीं होगा।

 

पढ़ें :- ‘House Of Himalaya’ स्टोर का भव्य उद्घाटन: प्राकृतिक सौंदर्य और आयुर्वेदिक उत्पादों का संगम
Advertisement