Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. फिल्म दृश्यम में बेटी का किरदार निभाने वाली इशिता दत्ता ने खरीदा आलीशान बंगला

फिल्म दृश्यम में बेटी का किरदार निभाने वाली इशिता दत्ता ने खरीदा आलीशान बंगला

By Rajni 

Updated Date

मुंबई। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में उनकी बेटी का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री इशिता दत्ता के घर नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। इसी को लेकर फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की बेटी का रोल प्ले करने वाली इशिता दत्ता ने हाल ही में अपना एक आलीशान बंगला खरीदा है।

पढ़ें :- अर्जुन के मधुर स्वर ने 'बंजारे' में फूंक दी जान, दर्शक झूमने को मजबूर, दिलकश लय और आकर्षक धुनों के साथ पहला गाना रिलीज़

नए घर के गृहप्रवेश का वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर

इशिता दत्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं।इशिता दत्ता और अभिनेता वत्सल सेठ के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। इशिता और वत्सल अपने बच्चे के दुनिया में आने से पहले ही अपने नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं। इशिता दत्ता ने अपने नए घर के गृहप्रवेश का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बता दें कि इशिता दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है। जहां वीडियो में एक्ट्रेस पीले रंग की साड़ी पहने नजर आ रहीं हैं।

वीडियो में कलश को गुजराती रीति-रिवाज से रखा हुआ देखा जा सकता है और उसके बाद अपने पेरेंट्स  के साथ सत्यनारायण भगवान की कथा और आरती करके नए घर में प्रवेश किया। इसी दौरान इशिता ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “नई शुरुआत”।

पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा
Advertisement