Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जय प्रकाश नारायण की जयंती समारोह में आज सिताब दियारा आ रहे अमित शाह और योगी आदित्य नाथ

जय प्रकाश नारायण की जयंती समारोह में आज सिताब दियारा आ रहे अमित शाह और योगी आदित्य नाथ

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120 वी जयंती को लेकर बिहार बीजेपी में उत्साह देखा जा रहा है. खासकर इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंगलवार को सिताब दियारा के आने से बीजेपी के नेता खासे उत्साहित हैं. बीजेपी ने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम की तैयारी की है. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के कई मंत्री सांसद विधायक भी शामिल होंगे.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

बताया जा रहा हैं कि बीजेपी उतर प्रदेश और बिहार की जनता को जेपी के जयंती के बहाने बड़ा मैसेज देने की तैयारी में है, खाासकर बिहार की महागठबंधन और नीतीश सरकार को. जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा में अमित शाह जयप्रकाश नारायण की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इस अवसर पर प्रतिमा को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जा सकता है. अमित शाह और योगी आदित्य नाथ अपने दौरे के दौरान एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है.

सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था

सिताब दियारा में गृह मंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर डीएम राजेश मीणा तथा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया प्रशासन से समन्वय स्थापित कर मुख्य मार्ग से लेकर कार्यक्रम स्थल, हैली पैड समेत विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा को ले चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है.सुरक्षा 300 मजिस्ट्रेट एवं 1500 जवानों को तैनात किया गया हैं.

आपके शहर से (पटना)
बिहार

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
Advertisement