नई दिल्ली, 06 जून। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आइकॉनिक वीक का उद्घाटन किया, इस दौरान पीएम मोदी ने क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए ‘जनसमर्थ पोर्टल’ लॉन्च किया। ये सरकारी क्रेडिट योजनाओं को एक साथ पेश करने वाला एक डिजिटल पोर्टल है, जो कर्ज लेने वाले इच्छुक लोगों को ऋणदाताओं से जोड़ेगा। जन समर्थ 13 सरकारी योजनाओं का क्रेडिट-लिंक्ड पोर्टल है, जो अलग-अलग योजनाओं को एक ही जगह पर उपलब्ध कराएगा।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
Hon'ble @PMOIndia Shri @narendramodi launches a special series of circulation coins, of denominations Rs 1, Rs 2, Rs 5, Rs 10 and Rs 20 which have the theme logo of Azadi Ka Amrit Mohatsav (AKAM) to commemorate 75 years of India’s Independence. #75YearsOfFinancialServices pic.twitter.com/wsPC8HOq8r
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) June 6, 2022
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्कों की एक नई शृंखला को पेश किया, जो ‘दृष्टिहीनों के अनुकूल’ भी हैं। ये सिक्के एक रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये मूल्यवर्ग के हैं। इन सिक्को पर आजादी के अमृत महोत्सव (एकेएएम) का डिजाइन भी बना है, जो आम चलन में बने रहेंगे।
पढ़ें :- PM Modi ने IPL में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी की की तारीफ, कहा- 'युवा प्रतिभाएं भारत का भविष्य हैं'
ये नए सिक्के देश के लोगों को निरंतर अमृतकाल के लक्ष्य याद दिलाएंगे और उन्हें राष्ट्र के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करेंगे।
– पीएम @narendramodi
#75YearsOfFinancialServices— BJP (@BJP4India) June 6, 2022
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने भी पिछले 8 सालों में अलग-अलग आयामों पर काम किया है। इस दौरान देश में जो जनभागीदारी बढ़ी, उन्होंने देश के विकास को गति दी है, देश के गरीब से गरीब नागरिक को सशक्त किया है। स्वच्छ भारत अभियान ने गरीब को सम्मान से जीने का अवसर दिया। पक्के घर, बिजली, गैस, पानी, मुफ्त इलाज जैसी सुविधाओं ने गरीब की गरिमा बढ़ाई, सुविधा बढ़ाई। कोरोना काल में मुफ्त राशन की योजना ने 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को भूख की आशंका से मुक्ति दिलाई।
पढ़ें :- PM Modi और Shashi Tharoor की मंच पर हल्की-फुल्की बातचीत बनी चर्चा का विषय, Vizhinjam Port के उद्घाटन में दिखी सद्भावना
सबसे बड़ी बाद देश के लोगों में अभाव से बाहर निकलकर सपनें देखने और उन्हें साकार करने का नया हौंसला हमें देखने को मिला।
– पीएम @narendramodi#75YearsOfFinancialServices
— BJP (@BJP4India) June 6, 2022
वहीं वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनमें से प्रत्येक योजना को जन समर्थ पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल से सहूलियत बढ़ेगी और लोगों को सरकारी कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए हर बार एक ही सवाल पूछना नहीं पड़ेगा। फिलहाल, इस पोर्टल पर 4 श्रेणी के लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध होगी, जिनमें शिक्षा, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर, कारोबार शुरुआत एवं जीवनयापन का लोन शामिल है।
बतादें कि वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्रालय 6 से 11 जून, 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह समारोह आयोजित कर रहा है।