Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. JDU के 6 में से 5 विधायक BJP में शामिल,अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जेडीयू मुक्त के बयान पर भड़की JDU

JDU के 6 में से 5 विधायक BJP में शामिल,अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जेडीयू मुक्त के बयान पर भड़की JDU

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Caste census: Caste census will be held in Bihar, CM Nitish Kumar announced, decision will be taken after all-party meeting

पटना में शनिवार को JDU की होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. मणिपुर में JDU के 6 में से 5 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं.इनमें केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछब उद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं.
मणिपुर विधानसभा सचिवालय ने भी इन विधायकों के भाजपा में शामिल की जानकारी दी है.JDU ने इस साल मार्च में हुए मणिपुर विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब वहां सिर्फ एक विधायक ही JDU में बचा .
पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरु
जेडीयू के पांच विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जेडीयू मुक्त हो गया है. बहुत जल्द लालू यादव बिहार को भी जेडीयू मुक्त कर देंगे. सुशील मोदी के इस बायान पर जेडीयू ने पलटवार किया है.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

जदयू प्रमुख ललन सिंह ने अपने ट्वीट पर लिखा है “सुशील जी, आपको स्मरण कराना चाहते हैं कि अरुणाचल और मणिपुर दोनों जगह जदयू ने बीजेपी को हराकर सीटें जीती थीं. इसलिए जदयू से मुक्ति का दिवास्वप्न मत देखिए. अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ था, वह आपके गठबंधन धर्म के पालन के कारण हुआ था? और मणिपुर में एक बार फिर बीजेपी का नैतिक आचरण सबके सामने है. आपको तो याद होगा 2015 में प्रधानमंत्री जी ने 42 सभाएं कीं, तब जाकर 53 सीट ही जीत पाए थे. 2024 में देश जुमलेबाजों से मुक्त होगा. इंतजार कीजिए. आप इसी तरह अपने नेतृत्व को जदयू को खत्म करने का दिवास्वप्न दिखाते रहिए. आपको कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा. आपको मेरी शुभकामनाएं.”

Advertisement