Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विवाहिता का अनोखा अनशन: ससुराल के बाहर तीन दिन से भूखी-प्यासी बैठी, ससुराल पक्ष फरार

विवाहिता का अनोखा अनशन: ससुराल के बाहर तीन दिन से भूखी-प्यासी बैठी, ससुराल पक्ष फरार

By up bureau 

Updated Date

झांसी: विवाहिता ससुराल के बाहर भूखी-प्यासी बैठी

झांसी : मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के विजरवारा गांव में एक विवाहिता शिवांगी तिवारी अपनी ससुराल के बाहर बीते तीन दिनों से भूखी-प्यासी धरने पर बैठी हुई है। इस दौरान उसका कहना है कि जब तक ससुराल वाले उसे घर में नहीं लेंगे, तब तक वह ऐसे ही खुले आसमान के नीचे डटी रहेगी।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

शिवांगी तिवारी, जो मगरवारा की रहने वाली हैं, ने बताया कि डेढ़ साल पहले उनकी शादी नीरज से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था, जिसके कारण उन्हें कुछ समय के लिए मायके जाना पड़ा। लेकिन जब तीन दिन पहले वे ससुराल लौटीं, तो परिवार वालों ने घर में ताला डालकर फरार होने का रास्ता चुन लिया।

विवाहिता अब खुले आसमान के नीचे, धूप-बारिश में तन्हा बैठी है। पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन कोई समाधान किए बिना लौट गई।पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और कई लोग इसे महिला अधिकारों से जोड़कर देख रहे हैं।

इस खबर पर क्या सोचते हैं? अपनी राय कमेंट में दें और पोस्ट को शेयर करें ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
Advertisement