रांची, 10 जून। गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की हाई कोर्ट में शुक्रवार को दाखिल अवमानना वाद पर सुनवाई हुई। याचिका देवघर एयरपोर्ट को लेकर दायर की गई है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच में हुई।
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
इस दौरान कोर्ट ने देवघर एयरपोर्ट शुरू नहीं करने पर नाराजगी जाहीर की। कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार को शोकॉज जारी किया है। साथ ही एयरपोर्ट की कमियों और निर्माण संबधी जानकारी कोर्ट को देने की बात की है।
अब तक देवघर एयरपोर्ट शुरू नहीं हुआ
दायर अवमानना याचिका में देवघर एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने की मांग की गयी है। याचिका में कहा गया है कि झारखंड हाई कोर्ट ने पहले भी इससे संबधित एक मामले में आदेश जारी किया था, लेकिन आदेश का पालन नहीं किया गया। अब तक देवघर एयरपोर्ट शुरू नहीं किया गया है, जबकि एयरलाइंस कंपनियां उड़ान शुरू करने में रुचि दिखा रही हैं।