बच्चे ने दिखाया था प्रपोजल प्ले कार्ड
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली और अपने बेबाक अंदाज समेत कमाल की एक्टिंग करने वाली कंगना रनौत एक बार सुर्खियों में हैं……अपने बयानों को लेकर कंगना हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं….हमेशा बॉलीवुड के लोगों पर सवाल उठाने वाली कंगना रनौत ने इस बार एक बच्चे के माता-पिता को खरी खोटी सुनाई है….बता दें IPL 16 के एक मैच के दौरान क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका कोहली के लिए प्रपोजल प्ले कार्ड दिखाया गया था….
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
दरअसल IPL 2023 के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया…इस मुकाबले का एक वाक्या सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है…मैच के दौरान हाथ में प्लेकार्ड लिए एक बच्चा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है….प्लेकार्ड पर लिखा है ‘हाय विराट कोहली अंकल क्या मैं आपकी बेटी वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं’.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें ना सीखायें, इससे आप मॉडर्न या कूल नहीं अश्लील और फूल लगते हो। https://t.co/dGC7OmOPvM
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2023
कंगना रनौत ने पेरेंट्स पर निकाली भड़ास
मैच के दौरान दिखाए गए इस प्लेकार्ड को लेकर इस बच्चे के माता-पिता की काफी आलोचना की जा रही है…इसको लेकर अब कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है…..उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्टिटर हैंडल पर ट्टीट कर लिखा है कि मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें ना सीखाएं…इससे आप मॉर्डन या कूल नहीं बल्कि अश्लील और फूल लगते हो…इस तरह से कंगना रनौत ने इस बच्चे के पेरेंट्स पर जमकर भड़ास निकाली और खरी-खोटी सुनाई….
पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट
फिल्म इमरजेंसी में आएंगी नजर
इसके अलावा कंगना रनौत की काम की बात करें तो कंगना की फिल्म इमरजेंसी आने वाली है…जिसमें वो देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में अदा करेंगी…इसके अलावा फिल्म चंद्रमुखी के पार्ट 2 में भी कंगना लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी….