कन्नौज। अयोध्या में नाबालिग के संग हुआ रेप का मामला शांत ही हुआ था कि उत्तर प्रदेश की कन्नौज पुलिस ने समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपों में गिरफ्तार किया है
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी सपा नेता का नाम रेप केस में सामने आ रहा है। सपा नेता नवाब सिंह पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग से रेप की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अयोध्या में सामने आए केस में मोइद खान का जुड़ाव सांसद अवधेश प्रसाद से जुड़ा हुआ नजर आ रहा था, जबकि इस बार नवाब सिंह का संबंध सांसद डिंपल यादव से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। नेता नवाब सिंह सांसद डिंपल यादव के प्रतिनिधि रहे हैं।
जानें कैसे दिया अपराध को अंजाम
नेता नवाब सिंह ने इस अपराध को अंजाम देने के लिए एक नाबालिग बच्ची को काम का झांसा देकर बुलाया था। नवाब सिंह ने नाबालिग को उसकी बुआ के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया था और फिर नाबालिग के साथ नवाब सिंह ने अपराध करने की कोशिश की लेकिन बच्ची ने समय पर समझदारी दिखा कर खुद को बचा लिया। बच्ची ने तुरंत यूपी पुलिस के नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को नेता के इस अपराध की जानकारी दी।
रेप मामले पर सियासत तेज
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
अयोध्या के पूरे मामले पर सियासत तेज हो गई थी, जहां बीजेपी ने सपा को इस मामले को लेकर निशाना बनाया था, सीएम योगी ने कहा था, सपा के मुंह में अब दही जम गई है। वहीं अखिलेश यादव ने योगी सरकार के हमलों का जवाब देते हुए, कहा था, बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए। हालांकि, जब सपा नेता का नाबालिग के संग रेप के प्रयास का एक और मामला सामने आ गया है तो इस ने सपा की मुश्किलों को ऐसे वक्त में बढ़ा दिया है जब यूपी में उपचुनाव का ताना-बाना बुना जा रहा है।