Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur Dehat : शत्रु संपत्ति की अवैध बिक्री मामले मे अधिवक्ता गिरफ्तार, आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर, अन्य फरार

Kanpur Dehat : शत्रु संपत्ति की अवैध बिक्री मामले मे अधिवक्ता गिरफ्तार, आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर, अन्य फरार

By up bureau 

Updated Date

Kanpur Dehat : शत्रु संपत्ति की अवैध बिक्री मामले मे अधिवक्ता गिरफ्तार, आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर, अन्य फरार

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में शत्रु संपत्ति की अवैध बिक्री के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है भोगनीपुर तहसील क्षेत्र मैं गलत ढंग से कागजों में हेरा फेरी कर जमीन बेचने के आरोप में लेखपाल सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है इस मामले में पुलिस ने अधिवक्ता पुष्कर अपराध दुबे को भी गिरफ्तार कर लिया है लेखपाल सहित एन आरोपी फरार चल रहा है पुलिस टीमें गिरफ्तारी की फिराक में है।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के मावर गांव का है जहां की रहने वाली जाफरी बेगम बंटवारे के बाद पाकिस्तान चली गई थी और पाकिस्तान में ही उनकी मृत्यु हो गई थी इसके बावजूद प्रशासनिक लापरवाही के चलते उनकी भूमि शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज नहीं हो पाई थी जिसके चलते जमीन पर कई शातिरों की नजर थी जिसका फायदा उठाते हुए मावर का निवासी एजाज ने भोगनीपुर तहसील के वकील पुष्कल पराग दुबे से बात की वकील ने मावर गांव के तत्कालीन लेखपाल मोहित सचान के साथ मिलकर फर्जी अभिलेख तैयार कराए जिसमें जाफरी बेगम को संतान हीन दिखाकर कूट रचित मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर की नकल तैयार कराई और भूमि को अपने नाम दर्ज कर लिया एक सप्ताह के बाद ही मावर गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति को यह जमीन बेंच डाली कुछ दिनों बाद मामला चर्चा में आया तो डीएम के आदेश पर इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और वकील पुष्कल पराग को गिरफ्तार कर लिया गया फिलहाल लेखपाल मोहित सचान, एजाज, फरहाना, मोहम्मद रईस के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई एफआईआर होने के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे हैं पुलिस की नजरे आरोपी की गिरफ्तारी पर लगी थी की पुलिस को सूचना मिली वकील पुष्कल पराग चोरी छुपे तहसील आता जाता है भोगनीपुर पुलिस ने फर्जी वाड़ा करने वाले गिरोह के सरगना वकील पुष्कल पराग दुबे को गिरफ्तार कर लिया साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisement