Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दर्शकों को रोमांचित करेगा कांतारा का प्रीक्वल, अगले साल रिलीज होगी फिल्म

दर्शकों को रोमांचित करेगा कांतारा का प्रीक्वल, अगले साल रिलीज होगी फिल्म

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। कांतारा के फैन्स के लिए खुशखबरी हैं। जल्द ही कांतारा का प्रीक्वल आने वाला है।यह आने वाली फिल्म के पहले पार्ट से भी ज्यादा इंट्रेसटिंग और भव्य बनाई जाएगी।जिसके लिए तैयांरिया पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फिल्ममेकर्स ने कांतारा 2 नाम से बन रही प्रीक्वल का बजट कांतारा 1 के मुकाबले 7 गुना तक बढ़ाया है।फिल्म का बजट 125 करोड़ तक होने का अनुमान है।जिसके माध्यम से फिल्म के ग्रफिक्स के साथ ही भव्यता पर जोर दिया जाएगा।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

बता दे पहली कांतारा का बजट सिर्फ 16 करोड़ का था ।लेकिन फिल्म की कहानी को मिले रिस्पांस की वजह से इस बार मेकर्स इसे बड़े स्तर पर बनाने का प्लान कर रहे हैं। फिल्म की बेहतरीन कहानी और ऋषभ शेट्टी के जबरदस्त परफार्मेंस के चलते फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 398 करोड़ का कलेक्शन किया था। सूत्रों की माने तो इस बार फिल्म के प्रीक्वल में पंजुर्ली दैव की कहानी पर फोकस किया जाएगा।जो दर्शकों को रोमांच से भरपूर प्लाट देने वाली हैं।

KGF-2 का रिकॉर्ड तोड़कर कांतारा अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म भी बन चुकी है। फिल्म ने सिर्फ कर्नाटक में करीब 173 करोड़ रुपए कमाए इस बार कांतारा 2 की शूटिंग मैंगलोर में होगी।इस साल नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और अगले साल फिल्म रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक फिल्ममेकर्स ने इस बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी है।

Advertisement