Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP सरकार ताजिया का जूलूस सकुशल संपन्न कराया कांवड़ यात्रा भी अच्छे से होगी, यूपी सरकार के राज्य मंत्री ने दिया बयान

UP सरकार ताजिया का जूलूस सकुशल संपन्न कराया कांवड़ यात्रा भी अच्छे से होगी, यूपी सरकार के राज्य मंत्री ने दिया बयान

By up bureau 

Updated Date

UP सरकार ताजिया का जूलूस सकुशल संपन्न कराया कांवड़ यात्रा भी अच्छे से होगी, यूपी सरकार के राज्य मंत्री ने दिया बयान

बलिया। बलिया कावड़ यात्रा में दुकानदारों को नेम प्लेट लगाना अनिवार्य को लेकर के यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि देखिए उत्तर प्रदेश की हमारी योगी सरकार पूरी ईमानदारी के साथ भय मुक्त और विकास के लिए प्रतिबंध है अभी कुछ दिन पहले ताजिये का जूलुस भी उत्तर प्रदेश कि सरकार ने सकुशल संपन्न कराया आने वाले समय में कावड़ यात्रा है उसको दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री जी ने तमाम वो चीजे जो जरुरी होनी चाहिए उनको निर्देशित किया है।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

उत्तर प्रदेश जो हमारे अल्पसंख्यक भाई है या बहुसंख्यक भाई हैं ये सब समाज में परस्पर तालमेल बैठाते हुए समाज को विकास कि तरफ आगे ले जाए इस नियत के साथ हमारी प्रदेश सरकार काम कर रही है। योगी सरकार ने हमेशा चाहे कोई भी किसी जाती धर्म मजहब का कोई भी त्यौहार हो उसको सुचारु रूप से धरातल पर मना सके आनंदित भाव से इस नियत से योगी सरकार ने काम किया है। योगी सरकार ने हमेशा सकारात्मक भाव से प्रदेश के भाईचारे के लिए काम किया है। इसमे कहीं हिन्दू मुस्लिम कि बात नहीं है। आने वाले समय में कावड़ यात्रा भी अच्छे से होगी।

Advertisement