Kareena-Tabu & Kriti In Rhea Kapoor The Crew: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor khan) कृति सेनन (Kriti sanon) और तब्बू (Tabu) पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगी और इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है. जी हां ये तीनों ही एक्ट्रेस जल्द ही ‘द क्रू’ नाम की एक नई फिल्म में साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर होने वाली हैं और करीना कपूर पहले भी रिया के साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में काम कर चुकी हैं. रिया कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग फरवरी 2023 से शुरू होगी.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Rhea Kapoor लेकर आ रही हैं अपनी फिल्म ‘द क्रू’
आपको बता दें कि, अपने बड़े से कैप्शन में, रिया ने लिखा, “तीन साल के सपने देखने, लिखने, प्लान बनाने के बाद मैं एकता कपूर के साथ Vogue India हमारे ‘ड्रीम कास्ट’ को नवंबर कवर पर आपके सामने पेश करती हूं जो अब एक रियलिटी है. तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर ‘द क्रू’ की शूटिंग फरवरी 2023 से शुरू होगी. @rajoosworld इसे डायरेक्ट करेंगे और @nidsmehra और मेहुल सूरी ने इसे लिखा है.
Kareena kapoor ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए वोग से कहा- ‘मुझे लगता है कि मैं सही लोगों के साथ आने के लिए इंतजार कर रही थी. मुझे हमेशा से पता था कि रिया जब दोबारा कुछ करेंगी तो कमाल से कम नहीं होगा. मुझे याद है जब हमने फिल्म के प्लॉट पर बात की थी और उन्होंने मुझे बताया कि वो तब्बू और कृति को भी लेने की प्लॉनिंग बना रही हैं. तब मैंने सोचा कि ये कितना शानदार होने वाला है. हमनें ‘वीरे दी वेडिंग’ में जादू किया लेकिन इस तरह की दो शानदार एक्ट्रेसेस के साथ फिल्म को बनाना बहुत ही शानदार होने वाला है.’