Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News:कौशांबी जिले में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान एक-दूसरे पर खूब चले लाठी-डंडे, मुख्य अतिथि के साथ चलने को लेकर हुआ बवाल

UP News:कौशांबी जिले में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान एक-दूसरे पर खूब चले लाठी-डंडे, मुख्य अतिथि के साथ चलने को लेकर हुआ बवाल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

kaushambi news: उत्तर-प्रदेश के कौशांबी जिले में ‘भारत जोड़ो यात्रा’में जमकर कांग्रेसियों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे चलाये है ,यह लाठी-डंडा एक -दूसरे पर मुख्य अतिथि के साथ चलने को लेकर चला है,पार्टी में पीसी सदस्य और पूर्व प्रधान के दो गुट पद यात्रा के दौरान प्रदेश प्रभारी अजय राय के साथ चलने को लेकर भिड़े है,कांग्रेसियों ने एक-दूसरे की लात घूंसे से दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पिटाई की है,इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई.

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

 एएसपी समर बहादुर ने बताया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि के साथ चलने को लेकर कांग्रेसियों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है,इस पद यात्रा में अराजकता के चलते कई राहगीर और पटरी दुकानदार भी प्रभावित हुए है. किसी को चोट आई तो किसी का पूरा ठेला ही मारपीट में पलट गया है,पुलिस ने इस मामले में मारपीट कर अराजकता फैलाने वाले दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश की जा रही है. घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बा की है.

 

आपको बता दें क‍ि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह प्रादेशिक स्तर पर स्थानीय कांग्रेस नेता अपने-अपने जिले में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. जिले के भरवारी नगर पालिका के रोही बाईपास से भरवारी कस्बा होते हुए कांग्रेस नेताओं ने पद यात्रा निकाली थी. यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय राय कर रहे थे. बाईपास से शुरू होकर यात्रा भरवारी रेलवे फाटक के पास पहुंची. इसी दौरान कांग्रेस के पीसीसी सदस्य और प्रयागराज के हटवा के पूर्व प्रधान के समर्थक अजय राय के साथ चलने के लिए आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई.

पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
Advertisement