Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की चौखट पर पहुंचे केजरीवाल, अध्यादेश के खिलाफ मांगा समर्थन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की चौखट पर पहुंचे केजरीवाल, अध्यादेश के खिलाफ मांगा समर्थन

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की चौखट पर पहुंचें। सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस देश का पीएम सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता है। देश के लोग न्याय के लिए कहां जाएंगे। अध्यादेश लाकर सारी पावर छीन ली।

पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार

दिल्ली के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं प्रधानमंत्री

कहा कि प्रधानमंत्री दिल्ली के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं। वहां पर विधायक खरीद लेते हैं। सरकार गिरा देते हैं, या विधायक तोड़ देते हैं, या फिर गवर्नर का गलत इस्तेमाल करके सरकार को काम करने नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में गैर-बीजेपी की सरकार आते ही ये सब कुछ करने में लग जाते हैं। जिस तरीके का माहौल बना रहे हैं, तो मुख्यमंत्री बनाने की क्या जरूरत है।

कहा कि राज्यसभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है, हम सभी लोग एकत्र हो गए तो इस बिल को हम राज्यसभा में गिरा सकते हैं। जिससे देश में 2024 के लिए मैसेज चला जाएगा। मैं खुद के लिए समर्थन नहीं मांग रहा बल्कि देश के लिए कर रहा हूं।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बड़े दांव और दिलचस्प मुकाबले
Advertisement