Athiya Shetty birthday: सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का आज जन्मदिन है। तो इस अवसर पर भारतीय टीम (India Cricket team) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। आथिया शेट्टी अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
बता दें कि, केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर आथिया शेट्टी के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया। केएल राहुल का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
राहुल ने आथिया शेट्टी के साथ तीन फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘मेरी (जोकर इमोजी) को जन्मदिन की शुभकामनाएं। तुमसे हर चीज बेहतर बन जाती है।’ आथिया ने केएल राहुल के पोस्ट पर जवाब दिया, ‘लव यू।’
कपल KL Rahul और Athiya Shetty काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और खबरें हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे। आथिया शेट्टी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल को मैदान पर चीयर करती हुईं नजर आईं थीं।
आज सुनील शेट्टी की बेटी अपना 30वां जन्मदिन मना रही है तो बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर देशभर के फैंस से उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं केएल राहुल इस समय ऑस्ट्रेलिया में भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। केएल राहुल ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल किया।
आपको बता दें कि, राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में केवल 32 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 50 रन बनाए थे। भारत ने बांग्लादेश को इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 रन से मात दी थी।
पढ़ें :- श्रेयस अय्यर और विवादित बल्ला: क्या सच में स्टार बल्लेबाज ने बच्चे पर किया हमला?
केएल राहुल टूर्नामेंट की शुरूआत में बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। वो पाकिस्तान के खिलाफ केवल 4 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो 9-9 रन बनाकर आउट हुए थे। राहुल की टीम में जगह पर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने ओपनर का साथ दिया। राहुल ने टीम प्रबंधन के भरोसे को कायम रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया।
अब भारत को अपने सुपर-12 राउंड का आखिरी मुकाबला रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ खेलना है। केएल राहुल को उम्मीद होगी कि वो अपनी लय को कायम रखे और जिंबाब्वे के खिलाफ शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाएं।