Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. इलायची वाले चाय के जानें फायदे!

इलायची वाले चाय के जानें फायदे!

By Avnish 

Updated Date

   नई दिल्ली ।  भारत में 70 प्रतिशत तक लोग ऐसे है जो कि चाय के बिना रह नहीं सकते उन्हें हर वक्त चाय चाहिए होता है सबसे ज्यादा पीने वाला पदार्थ भी चाय ही माना जाता है, देश में तकरीबन हर घर में सुबह की शुरूआत ही चाय की चुस्कियों के साथ होती है। अलग-अलग घर में अलग-अलग तरीके की चाय पी जाती है किसी को अदरक वाली चाय किसी को दूध वाली चाय, किसी को बिना दूध वाली चाय तो किसी को नींबू वाली चाय पसंद है।

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

भारत में चाय का उत्पाद भी बड़े स्तर पर किया जाता है और भारत उन 5 देशों में शामिल भी है जो कि चाय का उत्पादन करते है जो चाय का निर्यात करते है । बता दें कि असम, दार्जिलिंग और नीलगिरी में सबसे ज्यादा और बेहतरीन चाय का उत्पादक होता है। अब चलिए जानते है कि कौन सी चाय आपके लिए सबसे फायदेमंद है।

इलायची वाली चाय के फायदे

Advertisement